नगालैंड फायरिंग को लेकर संसद में विपक्ष का हंगामा
नई दिल्ली, एजेंसी। संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में तो कामकाज चला लेकिन विपक्षी दलों के अड़ियल रुख के कारण राज्यसभा लगातार बाधित हो रही है। राज्यसभा के 12 सदस्यों के निलंबन की वापसी और किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी सहित कई मांगों को लेकर विपक्ष सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रहा है। दूसरी तरफ नगालैंड फायरिंग के मुद्दे पर भी विपक्ष हंगामा कर रहा है। इसके कारण राज्यसभा की कार्यवाही को एक बार स्थगित करना पड़ा। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज संसद के दोनों सदनों में नगालैंड फायरिंग घटना पर बयान देंगे। राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हो गई है। विपक्ष नगालैंड फायरिंग के मुद्दे पर चर्चा और गृह मंत्री के बयान की मांग पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा कर रहे हैं।