भाजपा ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’ की केमिस्ट्री पर काम क्र रही : मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
प्रयागराज । राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर सियासी हमला तेज कर दिया है। शुक्रवार को भाजपा के मंडलीय व्यापारी सम्मेलन में पंहुचे कैबिनेट मंत्री सिंद्धार्थ नाथ सिंह ने खास बातचीत में कुछ यूं कहा। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में जनता तय करेगी कि उसे क्या चाहिए। एक तरफ राम हैं तो दूसरी तरफ जिन्ना हैं। भाजपा राष्ट्रवाद के भाव की जागते हुवे देश जो एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य जर रही है, जबकि विपक्ष जिन्ना का अनुसरण कर देश को टुकड़ों में बटाने की कोशिश कर रहा है। मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सभी राजनीतिक दल जातिवादी गणित भिड़ा रहे हैं। वह वोट के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। भाजपा ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’ की केमिस्ट्री पर काम करते हुए सभी के हित में काम कर रही है। मथुरा और काशी के संदर्भ में कैबिनेट मंत्री सिंद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि हमारे एजेंडे में मथुरा, काशी नया नहीं है। हम तो पहले से इसे लेकर चल रहे हैं। सिद्धार्थ नाथ सिंह बोले कि खास यह कि काशी में कारिडोर बन रहा है। मथुरा के कई जिले धार्मिक पहले से घोषित हैं। भाजपा किसी एक नहीं, सभी धार्मिक स्थलों के विकास के लिए कार्य कर रही है। ऐसा इसलिए कि धार्मिक स्थल संस्कृत विकास का माध्यम हैं। इससे धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जो आर्थिक गतिविधि को भी बढ़ाने में सहायक होगा।