बीएसएनएल के 10 लाख उपभोक्‍ताओं को जल्द मिलेगी इंटरनेट की बेहतर स्‍पीड

प्रयागराज। बीएसएनएल के उपभोक्ताओं के लिए अच्‍छी खबर है। अगले छह माह के भीतर उन्‍हें 4-जी की सुविधा मिलने लगेगी। इलाहाबाद और कौशांबी एरिया में पिछले 10 माह से बीएसएनएल के 4-जी का ट्रायल किया जा रहा था। ट्रायल छह माह में पूरा कर लेने की तैयारी है। उसके बाद इलाहाबाद एरिया में बीएसएनएल 4-जी की सुविधा शुरू करेगा। जल्द ही नगरीय क्षेत्रों के बीटीएस को 3-जी से 4-जी में बदलने का काम शुरू हो जाएगा। बीएसएनएल के इलाहाबाद एरिया में दो जिला प्रयागराज और कौशांबी आता है। इन दोनों जिलों में चार स्थानों पर 4-जी का टावर लगाया गया है। कौशांबी के मंझनपुर और ओसा चौराहा के पास तीन बीटीएस लगाया गया है। वहीं प्रयागराज के मांडा स्थित भारतगंज में 4-जी का टावर लगाया गया है। 4-जी की सुविधा से 10 लाख से अधिक मोबाइल उपभोक्ताओं को इंटरनेट की बेहतर स्पीड मिलेगी।बीएसएनएल की ओर से अभी तक 2-जी और 3-जी की ही सुविधा दी जा रही है। जुलाई के अंतिम सप्ताह तक 4-जी की सुविधा इलाहाबाद एरिया में शुरू हो जाएगी। 4-जी की सुविधा शुरू होने से इंटरनेट की हाई स्पीड तो मिलेगी ही कालड्राप की समस्या से भी उपभोक्ताओं को छुटकारा मिलेगा।

Related Articles