साल 2021 का बेस्ट एंड्राइड स्मार्टफोन, देखें टॉप-5 बेस्ट सेलिंग फ़ोन की लिस्ट

शाओमी (Xiaomi) भारत का लीडिंग स्मार्टफोन ब्रांड है। साथ ही दुनिया का तीसरा टॉप स्मार्टफोन ब्रांड है। वही इसी साल 2021 की दूसरी तिमाही में Xiaomi ने Apple को पीछे छोड़कर नंबर 2 की पोजिशन हासिल की थी। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2021 के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में Xiaomi का कोई भी स्मार्टफोन शामिल नहीं है। अगर साल 2021 के टॉप-5 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की बात करें, तो इस लिस्ट में सबसे ज्यादा Apple iPhone के चार स्मार्टफोन शामिल हैं। जबकि एक मात्र एंड्राइड स्मार्टफोन Samsung Galaxy A12 इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहा है। IDC एनालिस्ट की नई रिपोर्ट के मुताबिक Apple iphone 12 साल 2021 की तीन तिमाही के दौरान दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्मार्टफोन बनकर उभरा है। Apple के लेटेस्ट लॉन्च स्मार्टफोन iPhone 13 को टॉप-5 स्मार्टफोन लिस्ट में जगह नहीं मिली है।

टॉप-5 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन

  • iPhone 12
  • Galaxy A12
  • iPhone 11
  • iPhone 12 Pro Max
  • iPhone 12 Pro

Apple बना चीन का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन ब्रांड

Apple को चीनी स्मार्टफोन मार्केट में बड़ा मार्केट शेयर मिला है। काउंटरप्वाइंट (Counterpoint) की अक्टूबर 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक Oppo को पीछे छोड़कर Apple चीन का नबंर-1 स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। दिसंबर 2015 के बाद पहली बार Apple चीन का टॉप स्मार्टफोन ब्रांड बना है। चीन में Apple का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा करीब 22 फीसदी है। वहीं 20 फीसदी मार्केट शेयर के साथ Vivo दूसरे पायदान पर है। इसी तरह Oppo  का मार्केट शेयर 18 फीसदी है। जबकि दिग्गज टेक कंपनी Huawei का मार्केट शेयर गिरकर मात्र 8 फीसदी रह गया है। एक वक्त था, जब ग्लोबली Huawei ब्रांड Apple को टक्कर देता था। लेकिन प्रतिबंध के बाद Huawei का मार्केट शेयर तेजी से गिरा है, जिसका सीधा फायदा Apple को मिला है। 

Related Articles