नारायणपुर में नक्सलियों ने सरपंच पति की हत्या की, जेसीबी को किया आग के हवाले

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का तांडव जारी है। ताजा मामला नारायणपुर जिले का है। नक्सलियों ने सरपंच पति की हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सरपंच पति स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों में जुटे हुए थे। नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात सरपंच पति को घर से खींचकर घटनास्थल पर ले गया और सरपंच पति को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं नक्सलियों ने जीसीबी मशीन को आग के हवाले भी कर दिया। पुलिस ने बताया कि करमारी गांव में नक्सलियों ने वहां सड़क निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी मशीन को भी आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गए। गांव के बाहर एक बैनर पर नक्सलियों ने लिखा था कि मृतक को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद निर्माण कार्य में जुटे रहने के लिए दंडित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि “मृतक, फरासगांव थाना क्षेत्र के करमारी गांव के मूल निवासी हैं और बिरजू सलाम, क्षेत्र में सड़क और पुलिया निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों में अधिकारियों का समर्थन कर रहे थे और अन्य ग्रामीणों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। नक्सली कई बार इसको लेकर उन्हें चेतावनी भी दी थी, लेकिन वह नक्सलियों की बात की अनदेखी करते रहे। 

Related Articles