प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ में सर्वाधिक एक्टिव केस
लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार ने प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार उत्तर प्रदेश में चरम पर है। जुलाई में संक्रमितों की संख्या का रोज रिकॉर्ड बन रहा है। रामपुर में शुक्रवार सुबह एक निजी अस्पताल के चिकित्सक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। प्रदेश में गुरुवार को भी अब तक के सर्वाधिक 2,529 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। यह एक दिन में मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है।रामपुर में कोरोना संक्रमण से निजी अस्पताल के एक चिकित्सक की मौत हो गई। अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। कोतवाली सिटी के मुहल्ला कुंडा के रहने वाले चिकित्सक की पत्नी की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। दोनों मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल में भर्ती थे। जिसमें से पति ने गुरुवार देर रात तोड़ दिया। रामपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 658 हो गई है। वर्तमान में यहां पर 154 सक्रिय मरीज हैं।प्रदेश में 22 जुलाई को 2,308, 19 जुलाई को 2250 संक्रमित मिले थे, जबकि 23 जुलाई को संख्या बढ़कर 2,529 हो गई। ऐसे में अब राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 58,117 पहुंच गया है। इनमें से 35,803 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस 21,003 हैं। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना से 36 और लोगों की मौत हुई, जिन्हेंं मिलाकर मौत का आंकड़ा 1299 पर पहुंच गया।