पहले टेस्ट के लिये आज पहुंचेगी न्यूजीलैंड की टीम

कानपुर ।  न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृखंला का पहला मैच खेलने के लिये भारतीय टीम के 11 खिलाड़ी कानपुर पहुंच चुके है जबकि अन्य पांच खिलाड़ी और न्यूजीलैंड की पूरी टीम सोमवार को पहुंचेगी।
ग्रीनपार्क स्टेडियम पर सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर से खेला जायेगा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सूत्रों के मुताबिक कोलकाता में तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले के बाद भारतीय टीम के पांच और न्यूजीलैंड का पूरा स्कवाड चार्टड प्लेन से सोमवार को यहां चकेरी हवाई अड्डे पर उतरेगा।
दोनो टीमों को शहर के एकमात्र पांच सितारा होटल लैंडमार्क पर ठहराया जायेगा। होटल के 14वें फ्लोर को न्यूजीलैंड और 15वें फ्लोर को भारतीय खिलाडिय़ों के लिये आरक्षित किया गया है। टीम के 11 खिलाड़ी शुक्रवार को यहां पहुंच चुके थे जिन्हे 17वीं मंजिल पर चरंटीन किया गया है। भारतीय टीम के कल यहां पहुंचने वाले खिलाडिय़ों में लोकेश राहुल,श्रेयस अय्यर,शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज शामिल है।
उधर पहले टेस्ट की मेजबानी के लिये ग्रीनपार्क स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो चुका है। प्लेयर्स पवेलियन पर हाल में ही उभर कर सामने आयी तकनीकी दिक्कतों को सुलझा लिया गया है वहीं पिच और आउटफील्ड का काम भी अंतिम चरण में है।
पांच साल के लंबे अंतराल के बाद अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा यह मैदान 22 सितम्बर 2016 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच आयोजित करके भारतीय क्रिकेट टीम के 500वें टेस्ट मैच का गवाह बना था। विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे स्टार बल्लेबाजों को पहले टेस्ट में विश्राम दिया गया है। इसके बावजूद मैच को लेकर स्थानीय दर्शकों में खासा उत्साह है जिसका प्रमाण है कि टिकटों की बिक्री के पहले दो दिन में कम 150,200 और 400 रूपये की कीमत वाले सभी टिकट बिक चुके हैं।
अजिंक्या रहाणे के नेतृत्व में पहले टेस्ट के लिये टीम में चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान),केएल राहुल,मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्ण शामिल है।

Related Articles