भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक बोले, झूठी घोषणाएं करने वालों पर नहीं जनता को भरोसा

देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमेशा ही देश विरोधी तत्वों के सुर में सुर मिलाने तथा तुष्टिकरण की राजनीति की है। अब चुनाव से ठीक पहले वह उत्तराखंड में जिस तरह घोषणाएं कर रहे हैं, उसका उन्हें कोई लाभ नहीं होने वाला, क्योंकि वह जनता का विश्वास खो चुके हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने एक बयान में कहा कि आज आध्यात्मिक तीर्थ की बात करने वाले केजरीवाल हमेशा राम मंदिर के विरोधियों के सुर में सुर मिलाते रहे हैं। अचानक उनका सनातन में आस्था और भक्ति में विश्वास का जागृत होना चुनावी महत्वाकांक्षा से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि सैन्य बहुल उत्तराखंड के लोग उनके सर्जिकल स्ट्राइक के प्रमाण मांगने और देशद्रोहियों की पैरोकारी करने से भी व्यथित हैं। कोरोना काल में वह उत्तराखंड के कोटे के आक्सीजन सिलिंडर और जरूरी दवाओं के कोटे को डंप कर चुके हैं। अस्पतालों को लेकर उनके झूठे दावों की पोल कोरोना के समय खुल चुकी है। पराली को लेकर घोटाला भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि पहले केजरीवाल को दिल्ली की स्थिति को व्यवस्थित करना चाहिए, क्योंकि दिल्ली बरसात में पानी का कटोरा बन जाती है और अब प्रदूषण के चलते वहां सांस लेना मुश्किल हो गया है। कौशिक ने कहा कि अस्तित्व की तलाश में वह अब लगातार घोषणाएं कर रहे हैं, जिनका कोई अर्थ नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोक गायिका माया उपाध्याय को अपना लोक कला एवं संस्कृति सलाहकार नियुक्त किया है। रविवार को प्रेस क्लब में लोक गायिका माया उपाध्याय ने कहा, हरीश रावत राजनीति में सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। उन्होंने सत्ता में रहते हुए लोक कलाकारों एवं पहाड़ के खानपान, रहन-सहन को बढ़ावा दिया, जिनका प्रचार प्रसार राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। कलाकारों की मदद के लिए उन्होंने कल्याण कोष गठित किया था, जिसका लाभ वर्तमान सरकार में नहीं मिल रहा है। कोरोना महामारी में कई कलाकार अपनी जान गंवा चुके हैं। सरकार की ओर से उनके स्वजन को किसी भी तरह की मदद नहीं की गई। इस अवसर पर कांग्रेस नेता गरिमा दसोनी, मोहन काला, रितेश जोशी आदि मौजूद रहे।

Related Articles