गोंडा-सुभागपुर के बीच 100 किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन
नई बिजली लाइन पर हुआ ट्रायल
गोंडा। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की मंडल रेल प्रबंधक मोनिका अग्निहोत्री, रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान व प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एके शुक्ला ने जंक्शन व सुभागपुर स्टेशन के बीच बन रही बिजली लाइन का निरीक्षण किया। सुभागपुर-जंक्शन स्टेशनों के मध्य विद्युत लोकोमोटिव से चलित निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति पर स्पीड ट्रायल भी किया गया। इसके साथ ही स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों आवश्यक निर्देश दिए।दोनों स्टेशनों के मध्य 25,000 वोल्ट की नई विद्युतकर्षण लाइन बन रही है। गुरुवार को डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से खंड पर निर्धारित मानकों के अनुसार किए गए कार्यों को देखा। इसके बाद सुभागपुर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कक्ष, यार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में रेल पथ के ऊर्जीकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। गोंडा जंक्शन-सुभागपुर के मध्य रेल खंड का ऊर्जीकरण कार्य किया जा रहा है। उप मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त/सिगनल एवं दूर संचार बलदेव यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ. हरीश रैडतौलिया, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एसडी पाठक, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) धनंजय मिश्र, क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार मौजूद रहे।