कांग्रेस को झटका, विधायक नारायण पटेल ने विधानसभा की सदस्यता छोड़ी
मध्य प्रदेश! मांधाता से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।भोपाल, एएनआइ। राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच मध्य प्रदेश में अभी भी कांग्रेस विधायकों का पद छोड़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मांधाता से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने भी विधयक के पद से इस्तीफा दे दिया है। अभी हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। नारायण पटेल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के सदस्य संख्या 89 पर पहुंच चुकी है। बीते चार महीनों में कांग्रेस के 22 से ज्यादा विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। नारायण पटेल (Narayan Patel) के इस्तीफे के बाद विधानसभा 27 सीटें रिक्त हो गई हैं जिन पर आने वाले दिनों उपचुनाव होंगे। मालूम हो कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटें मिली थीं और कमल नाथ सरकार बनी थी।