पत्रकार विक्रम जोशी के हत्यारों को फांसी देने की मांग
पत्रकार संगठन ने उठाई आवाज
नई दिल्ली। आज प्रेस रिपोर्टर यूनियन दिल्ली के बैनर तले सम्मानित पत्रकार साथियों ने चाणक्यपुरी थाने पर इकत्रित हुये और शांतिपूर्वक मार्च किया। कलम के सिपाही को इंसाफ दिलाने हेतु प्रशासन को ज्ञापन भी दिया। पत्रकारों की मांग है कि गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी के हत्यारे को फांसी दी जाए। लापरवाह पुलिसकर्मियाें के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज है और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। प्रदर्शन में प्रेस रिपोर्टर यूनियन के अध्यक्ष अजीत ठाकुर, महासचिव मोहम्मद यूसुफ, सचिव सत्यवीर सिंह, सह सचिव राहुल, सह सचिव वेद प्रकाश और मन्नू , गौरव , अवधेश गुप्ता , राजीव तिवारी, अजय अनिल कुमार , आलम मंसूरी, राजेन्द्र सिंह दयाल , मुसर्रत कुरेशी, शरीफ खान, जमिलुद्दीन , रहमान,सुनील, भारत चौहान व यूनियन के कानूनी सलाहकार सुरेंद्र आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।