लखनऊ: केकेसी प्रवेश आवेदन की तिथि बढ़ी, 31 तक भर सकते हैं फार्म
लखनऊ! श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय (केकेसी) में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। अब यहां 22 जुलाई के स्थान पर 31 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे। महाविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को इसकी घोषणा की।प्राचार्य नागेश्वर पांडेय ने बताया कि कोरोना महामारी संकट के चलते छात्र छात्राओं को फार्म के साथ आवश्यक संलग्नक जैसे जाति प्रमाण पत्र एवं मार्कशीट आदि की प्रति संबंधित कार्यालय से मिलने में कठिनाई हो रही है, जिसको देखते हुए छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने महाविद्यालय प्रवेश समिति को संपर्क किया। इनके अनुरोध पर अंतिम तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।ऑनलाइन आवेदन करने में आ रही किसी भी कठिनाई या कंप्लेंट को व्यक्त के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबर एवं मेल आईडी दी गई है।