शेयर बाजार की मामूली गिरावट के साथ शुरुआत, 5 शेयरों में दिखी तेजी दिखी

नई दिल्ली । शेयर बाजार में गुरुवार को भी लगातार तीसरे दिन गिरावट का दौर जारी रहा। यह कल के 60,008 अंक के बंद स्‍तर से नीचे 59,968 पर खुला। खबर लिखे जाने तक BSE का मेन इंडेक्स सेंसेक्स 147.96 अंक यानी नीचे 59,860.37 अंक पर कारोबार कर रहा था। BSE के साथ साथ गुरुवार को कारोबार शुरू होने पर NSE में भी गिरावट देखने को मिली। NSE सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर NSE का मेन इंडेक्स निफ्टी भी 31.20 अंक यानी कि 0.17 फीसद की गिरावट के साथ 17,867.45 अंक पर कारोबार कर रहा था। BSE की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार की सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर सेंसेक्स पर State Bank Of India और HDFC Bank के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही थी, तो वहीं Reliance और Tata Steel के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

Related Articles