सिर्फ आईपीएल के लिए स्थगित हुआ टी20 वर्ल्ड कप
राशिद लतीफ और शोएब अख्तर आईसीसी पर भड़के
नई दिल्ली इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल ने बीते सोमवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया। आईसीसी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले यह जानकारी दे दी थी कि कोरोना वायरस के मौजूदा हालात में उसके लिए यह संभव नहीं है कि वह इस टूर्नमेंट को आयोजित कर पाए। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों यह बात रास नहीं आ रही है। वे वर्ल्ड कप के स्थगित होने का कारण बीसीसीआई और उसकी टी20 लीग आईपीएल को मान रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ और पूर्व फास्ट बोलर शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप स्थगित होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीसीसीआई नहीं चाहता था कि मौजूदा दौर में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेला जाए । वह ताकतवर बोर्ड है, जिसके दम पर उसने आईसीसी से अपनी बात मनवा ली। दोनों क्रिकेटरों ने यह माना कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईपीएल का आयोजन करना चाहता था इसी कारण टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित किया गया। वरना एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कर इन हालात में भी खेले जा सकते थे। जाहिर है कि टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप के रद्द होने से इस बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को राजस्व का बड़ा घाटा होगा। उसके खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की इजाजत नहीं है इसलिए पाक खिलाड़ियों की यह प्रतिक्रिया स्वभाविक है। टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होने के बाद बीसीसीआई को सितंबर से नवंबर में जो खाली विंडो मिली है वह उसमें आईपीएल को यूएई में आयोजन करने की योजना बना रहा है। बीसीसीआई ने इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार से मंजूरी भी मांगी है।