इंस्टाग्राम पर आने वाला है एक अनोखा फीचर, ऐप की लत से मिलेगा छुटकारा

फोटो शेयरिंग ऐप Instagram नए ‘Take a Break’ फीचर पर काम कर रहा है। यह फीचर यूजर्स को रिमाइंडर देगा कि उन्होंने प्लेटफॉर्म पर ज्यादा समय बिताया है। कंपनी का मानना है कि इस फीचर से यूजर्स की इंस्टाग्राम एडिक्शन को खत्म किया जा सकेगा। यह जानकारी कंपनी के हेड Adam Mosseri ने साझा की है।

इंस्टाग्राम के हेड Adam Mosseri ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हम Take a Break फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं। यह फीचर आपको आपके द्वारा तय किया गया समय पूरा होने पर आपको ब्रेक का रिमाइंडर देगा। उन्होंने आगे कहा है कि उम्मीद है कि इस फीचर को दिसंबर में सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

Instagram का Take a Break फीचर

इंस्टाग्राम के नए फीचर का अपडेट ऐसे समय में आया है जब कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यूजर्स को फेसबुक के सभी ऐप्स की एडिक्शन है। इनमें इंस्टाग्राम सबसे आगे है। नए टेक ए ब्रेक फीचर की बात करें तो इससे ऐप की एडिक्शन को कम किया जा सकेगा।

ऐसे काम करेगा यह फीचर

यह फीचर प्लेटफॉर्म पर अपने आप एक्टिव नहीं होगा। यूजर्स को खुद सेटिंग में जाकर इस फीचर को ऑन करना होगा। यूजर्स को उनके द्वारा तय किए गए समय के बाद ब्रेक का रिमाइंडर मिलना शुरू हो जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Instagram टेक ए ब्रेक के अलावा सब्सक्रिप्शन फीचर पर भी काम कर रहा है। इस फीचर के आने से यूजर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय यूजर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए प्रति माह 89 रुपये का चार्ज देना होगा। जबकि अमेरिका इस सब्सक्रिप्शन चार्ज की कीमत 0.99 से 4.99 डॉलर के बीच होगी। फिलहाल, सब्सक्रिप्शन चार्ज की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

Related Articles