Realme का यह शानदार स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,जानिए क्या है इसकी कीमत
स्मार्टफोन कंपनी Realme ने अपना नया डिवाइस Realme Q3t चीन में लॉन्च किया है। इस फोन का बैक-पैनल काफी ग्लोसी है और डिजाइन कंपनी के पुराने फोन से मिलता-जुलता है। इस नए स्मार्टफोन में कुल चार कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में क्वालकॉम के पावरफुल प्रोसेसर के साथ-साथ एचडी स्क्रीन और 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Realme Q3t की स्पेसिफिकेशन
रियलमी क्यू3टी स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,412 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसमें Qualcomm का Snapdragon 778 5G प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा Realme Q3t में Dynamic RAM Expansion यानी वर्चुअल रैम की सुविधा मिलेगी।
कैमरा सेक्शन
फोटोग्राफी के लिए Realme Q3t स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।
अन्य फीचर्स
Realme Q3t में फेस-अनलॉक के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, यह डिवाइस वाई-फाई, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट से लैस है।
Realme Q3t की कीमत
Realme Q3t 5G स्मार्टफोन की कीमत 2099 चीनी युआन (करीब 24,300 रुपये) रखी गई है। इस कीमत में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी। यह डिवाइस Nebula और Night Sky Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल, कंपनी की तरफ से इस फोन की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।