ज्योतिरादित्य सिंधिया, शरद पवार समेत 44 नए राज्यसभा सदस्यों ने ली शपथ

61 सांसदों को शपथ लेनी है, जिसमें से 44 सांसदों ने शपथ ली, शपथ लेने वालों में इस सांसदों में ज्योतियादित्य सिंधिया, एनसीपी नेता शरद पवार शामिल हैं

नई दिल्ली! भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे समेत आज 44 राज्यसभा सांसदों ने शपथ ली है. नए सदस्यों को राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के चेंबर में शपथ दिलवाई गई है. शपथ समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया.
कुल 61 सांसदों को शपथ लेनी है, जिसमें से आज 44 सांसदों ने शपथ ली. शपथ लेने वालों में इस सांसदों में ज्योतियादित्य सिंधिया, एनसीपी नेता शरद पवार शामिल हैं. सिंधिया अब बीजेपी से राज्यसभा के सांसद बन गए हैं.
पहली बार चुने गए हैं 43 सदस्य
राज्यसभा के चुने सदस्यों में बीजेपी के 17, कांग्रेस के 9, जेडीयू के 3, बीजद और वाईएसआर कांग्रेस के चार-चार, अन्नाद्रमुक और द्रमुक ने तीन-तीन, एनसीपी, आरजेडी और टीआरएस ने दो-दो और शेष सीटें अन्य ने जीतीं. इन नए सदस्यों में से 43 पहली बार चुने गए हैं बाकी सदस्यों ने दोबारा राज्यसभा में वापसी की है.

Related Articles