प्राकृतिक आपदा से मिटती है दिलों की दूरियां,पढ़ें ये पूरी खबर 

क्या प्राकृतिक आपदा (Natural Disasters) से दिलों की दूरियां कम हो सकती हैं? ये सवाल जितना अजीब है, इसका जवाब भी उतना ही अजीब है. एक रिसर्च में सामने आया है कि नेचुरल डिजास्टर कपल्स (Couples) को एक-दूसरे के नजदीक लेकर आता है. यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के शोधकर्ताओं ने अमेरिका में आए तूफान के बाद लोगों से बातचीत के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला कि प्राकृतिक आपदाएं लोगों को करीब लाती हैं. कम से कम छोटी अवधि के लिए तो ऐसा होता है.

पहले से ज्यादा संतृष्ट दिखे दम्पति

‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ताओं ने कुछ साल पहले आए तूफान ‘हार्वे’  से पूर्व और बाद में सैकड़ों नवविवाहित जोड़ों से बातचीत की. इस दौरान, यह बात सामने आई कि ऐसे कपल्स जो एक-दूसरे से खुश नहीं थे, उनके रिलेशनशिप में तूफान के बाद मजबूती देखने को मिली. शोध से जुड़ीं प्रोफेसर हन्नान विलियमसन ने कहा, ‘जो कपल्स अपनी शादीशुदा जिंदगी से संतुष्ट नहीं थे, वो प्राकृतिक आपदा के बाद ज्यादा संतुष्ट दिखाई दिए. भले ही थोड़े समय के लिए, लेकिन उनके रिश्तों में मजबूती आई’.

अपनों की अहमियत समझ आई

लोगों के रिश्तों में बदलाव का इससे कोई मतलब नहीं था कि तूफान ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर कितना नुकसान पहुंचाया है. बस नेचुरल डिजास्टर ने उन्हें अपनों की अहमियत समझा दी थी. इसलिए वो पुरानी बातों को भुलाकर एक-दूसरे के करीब आ गए. हालांकि, ये बदलाव परमानेंट नहीं रहा. मुश्किल से एक साल के भीतर कपल्स फिर से तूफान से पहले वाली स्थिति में लौट आए.

इस रिसर्च की नहीं थी कोई योजना 

प्रोफेसर हन्नान विलियमसन ने बताया कि वो इस बात को लेकर रिसर्च कर रही थीं कि हर रोज का तनाव, जैसे कि वित्तीय समस्याएं आदि शादीशुदा जोड़ों के रिश्तों को किस तरह प्रभावित करती हैं. इसी दौरान, तूफान हार्वे आ गया, इसलिए उन्होंने प्राकृतिक आपदा से रिश्ते प्रभावित होने पर भी सवाल पूछ लिए और जो परिणाम सामने आये, वो बेहद चौंकाने वाले थे. उन्होंने कहा, ‘शोध में हमने पाया कि अधिकांश कपल्स जो तूफान से पहले अपने रिश्ते को लेकर दुखी थे, वो न केवल खुश बल्कि अपनी लाइफ से संतुष्ट भी नजर आए’.

Related Articles