शादी का झांसा देकर 8 साल तक 3 बच्चों की मां के साथ युवक ने किया दुष्कर्म
शादी का झांसा देकर 8 साल तक 3 बच्चों की मां के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर आरोपित की पत्नी एवं भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रुड़की में एक कैंटीन चलाती है। उसके तीन बच्चे हैं। उसी के गांव के रहने वाले आशु ने करीब 8 साल पहले उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए।
आरोपित जून 2020 तक उसके साथ रहा। पीड़िता को अपने जीवन यापन के लिए सहारे की जरूरत थी। उसने आशु से कोर्ट मैरिज करने की बात कही तो वह टाल मटोल करता रहा। अब करीब एक माह पहले से आशु उसे छोड़ कर कहीं चला गया। अब उसे पता चला है कि आंसू की पहले भी शादी हो चुकी है। जब उसने इसके संबंध में उसके स्वजन को जानकारी दी तो आशु की पत्नी निशा और भाई अवनीश उसे और उसके बच्चों के साथ गाली गलौज और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।