Nokia स्मार्टफोन बनाने वाली HMD Global ने भारत में अपना नया टैबलेट Nokia T20 किया लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Nokia स्मार्टफोन बनाने वाली HMD Global ने भारत में अपना नया टैबलेट Nokia T20 लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 15,499 रुपये है। Nokia T20 टैबलेट को भारत में ग्लोबल लॉन्च के एक माह बाद पेश किया गया है। Nokia T20 टैबलेट को ब्रांड न्यू T-series के तहत उतारा गया है। Nokia की तरफ से टैबलेट में लंबी बैटरी लाइफ का दावा किया गया है। इसमें क्रिस्टल क्लियर 2K स्क्रीन दी गई है। यह तीन साल मंथली सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएगा। साथ ही दो साल तक फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपग्रेड मिलेगा।
कीमत और उपलब्धता
Nokia T20 टैबलेट तीन वेरिएंट में आएगा। इसके 3GB+32GB वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। जबकि 4GB+64GB Wi-Fi वेरिएंट 16,499 रुपये में आएगा। वहीं 4GB रैम + 64GB LTE+Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है। Nokia T20 भारत में ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा। इसे लीडिंग ऑफलाइन रिटेल स्टोटर्स और Nokia.com से आज से ही खरीदा जा सकेगा। जबकि Flipkart पर बिक्री कल यानी 2 नवंबर से शुरू होगी।
स्पेसिफिकेशन्स
Nokia T20 टैबलेट की स्क्रीन साइज 10.4 इंच है। जबकि स्क्रीन रेजॉल्यूशन 1200/2000 पिक्सल है। इसमें 400nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। यह Toughened Glass सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 512GB MicroSD कार्ड स्लॉट दिया गया है। Nokia T20 टैबलेट 8MP रियर कैमरे, ऑटो फोकस कैमरा, LED फ्लैश लाइट सपोर्ट के साथ आता है। जबकि फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। यह एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ आएगा। Nokia T20 टैबलेट का वजहन 465 ग्राम है। जबकि इसके Wifi Only वेरिएंट का वजन 470 ग्राम है। टैबलेट T610 2*A75 1.8Ghz+6*A55 1.8Ghz सपोर्ट के साथ आएगा। कनेक्टिविटी के लिए Nokia T20 Tablet में 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप-सी, हेडफोन जैक, 3.5mm स्टीरियो ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है।
बैटरी
Nokia T20 में एक 8200mAh की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 15 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। साथ ही 10 घंटों की कॉलिंग मिलेगी। Nokia T20 में 2K डिस्प्ले मिलेगी। इसमें कमाल का व्यूइंग एक्सपीरिएंस मिलेगा। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स और OZO प्लेबैक का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि Nokia T20 में शानदार म्युजिक का लुत्फ मिलेगा। यह ड्यूल माइक्रोफोन्स के साथ आता है। साथ ही Nokia T20 टैबलेट खरीदने वाले यूजर्स को Spotify पर 70 मिलियन ट्रैक और 2.9 मिलियन पॉडकॉस्ट का लुत्फ मिलेगा।