मायावती ने पत्रकार की हत्‍या को लेकर साधा निशाना, कहा-यूपी में जंगलराज

कोरोना से ज्‍यादा क्राइम वायरस हावी


लखनऊ | बसपा की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मायावती ने गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्‍या को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्‍होंने यूपी में जंगलराज का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां कोरोना वायरस से ज्‍यादा हावी क्राइम वायरस हो गया है। बुधवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए बसपा अध्‍यक्ष ने कई आरोप लगाए। उन्‍होंने कहा कि पूरे उत्‍तर प्रदेश में हत्या और महिला असुरक्षा सहित जिस प्रकार से गंभीर अपराधों की बाढ़ लगातार जारी है, उससे स्पष्ट है कि यहां कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है। सरकार को इस पर तत्‍काल ध्‍यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी है। जनता त्रस्त है। मायावती ने कहा कि अभी हाल ही में, यू.पी के जंगलराज में, गाजियाबाद में अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ करने के विरोध में, पत्रकार विक्रम जोशी को गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया। जिनकी आज मृत्यु हो गई। बसपा की दुःखी परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही बसपा की यह भी मांग है कि प्रदेश सरकार ने पीड़ित परिवार को जो कुछ भी मदद का भरोसा दिया है उसे समय से कर दे। इसके लिए पीड़ित परिवार को अधिकारियों के चक्कर न काटने पड़ें तो बेहतर होगा। उन्‍होंने ट्वीट में आगे कहा कि पूरे प्रदेश में हत्या और महिला असुरक्षा सहित जिस तरह से हर प्रकार के गंभीर अपराधों की बाढ़ लगातार जारी है, उससे स्पष्ट है कि प्रदेश में कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है।

Related Articles