समीर वानखेड़े को मिली Z+ सुरक्षा, संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए दिया ये बड़ा बयान

मुंबई: मुंबई एनसीबी के जोनल अफसर समीर वानखेड़े इस समय मुसीबतों में घिरे हुए हैं। जी दरअसल उन पर लगे आरोपों के बीच गृह मंत्रालय ने समीर वानखेड़े की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। अब समीर वानखेड़े को जेड प्लस सुरक्षा दी जाएगी। हालाँकि गृह मंत्रालय के इस फैसले पर शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा बयान दिया है। हाल ही में उन्होंने एक बयान देते हुए कहा, ‘जो लोग महाराष्ट्र सरकार पर उंगली उठाते हैं, उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी जाती है।’

इसी के साथ उन्होंने समीर वानखेड़े को मिली Z+ सिक्योरिटी पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “जांच होनी है। ऐसा नहीं है कि अगर किसी के पास जेड प्लस सुरक्षा है तो पूछताछ नहीं की जाती है। जो लोग महाराष्ट्र सरकार पर उंगली उठाते हैं और यहां कुटिल काम करते हैं, उन्हें जेड प्लस सुरक्षा के साथ सम्मानित किया जाता है। आपने देखा होगा कि उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी जाती है।” आगे उन्होंने यह भी कहा, “मैं किसी पर उंगली नहीं उठाऊंगा लेकिन महाराष्ट्र एक सुरक्षित राज्य है। यहां सभी सुरक्षित हैं। ऐसा लगता है कि अगर लोगों को इस तरह सुरक्षा दी जाती है तो केंद्र के पास बहुत सारे सुरक्षा बल हैं। उन्हें (बलों) को कश्मीर, अरुणाचल भेजना चाहिए।”

आप सभी जानते ही होंगे कि NCP नेता नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेड़े पर कई तरह के आरोप लगाए जा चुके हैं। उनके परिवार, उनकी शादी और उनके धर्म तक पर सवाल खड़े किये जा चुके हैं और इन्ही के चलते विवाद खड़ा हो गया है। आपको पता ही होगा कि नवाब मलिक ने वानखेड़े की पहली शादी को लेकर भी आरोप लगाए हैं, हालाँकि इन्ही आरोपों के बीच समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े और पत्नी क्रांति वानखेड़े ने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है।

Related Articles