पेट्रोल-डीजल के रेट में फिर बड़ा उछाल,जानिए आज किस रेट में मिलेगा पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को फिर बढ़ोतरी की गई। इस बार भी बढ़ोतरी 35 पैसे प्रति लीटर की है। इससे दिल्ली में अब पेट्रोल 107.94 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दोनों ईंधन की कीमतें अपने सबसे उच्च स्तर पर हैं।
हालांकि मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। कल तक दिल्ली में पेट्रोल की पंप कीमत 107.59 रुपये प्रति लीटर थी जबकि डीजल की दरें भी रविवार के स्तर पर 96.32 रुपये प्रति लीटर पर थीं।
मुंबई में, जहां पेट्रोल की कीमतें बढ़कर 113.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.75 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। ये सभी महानगरों में सबसे ज्यादा है। हालांकि मंगलवार को खुदरा दरों में कोई और वृद्धि नहीं हुई थी। 18 और 19 अक्टूबर को ईंधन की कीमतें स्थिर रहीं, लेकिन लगातार चौथे दिन 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। इससे पहले 20 से 24 अक्टूबर के बीच लगातार पांच दिनों तक बढ़ोतरी हुई। 12 और 13 अक्टूबर को दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
मेट्रो में तेल की कीमत (रुपए प्रति लीटर)
शहर Petrol Diesel
Delhi 107.94 96.67
Mumbai 113.80 104.75
Chennai 104.83 100.92
Kolkata 108.46 99.78
कच्चे तेल की कीमत 3 साल के उच्च स्तर 86 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा बढ़ रही है क्योंकि वैश्विक मांग मजबूत बनी हुई है जबकि ओपेक प्लस उत्पादन बढ़ने के कारण कम हो रहा है। 5 सितंबर के बाद से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमत अगस्त के दौरान औसत कीमतों की तुलना में लगभग 9-10 डॉलर प्रति बैरल ज्यादा है।