रूस में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूटे,एक दिन एक दिन में मरने वालों की संख्या 1,000 के पार
रूस में पहली बार कोविड-19 से एक दिन में मरने वालों की संख्या 1,000 के आंकड़े को पार कर गई है. इसके अलावा देश में संक्रमण के मामलों में भी वृद्धि दर्ज की गई है.
मौतों ने तोड़े सभी पुराने रिकार्ड
राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्य बल ने शनिवार को बताया कि देश में एक दिन में 1,002 लोगों की मौतें हुईं, जो कि शुक्रवार की मौतों से 999 से ज्यादा हैं. वहीं 33,208 नए मामलों की भी पुष्टि हुई है जो कि एक दिन पहले के आंकड़े से 1,000 ज्यादा है. रूस में पिछले कुछ सप्ताह में कोरोना संक्रमण से दैनिक मौत का रिकॉर्ड कई बार टूटा है लेकिन सरकार अब भी कड़े प्रतिबंधों को लेकर अनिच्छुक है.
विफल होती दिख रहीं हैं सरकार की टीकाकरण की कोशिशें
अधिकारियों ने टीकाकरण की गति लॉटरी, बोनस और अन्य फायदे देकर बढ़ाने की कोशिश की है लेकिन टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में कई तरह की आशंकाएं हैं जो अब भी अधिकारियों की कोशिश में बाधा डाल रही हैं. सरकार ने इस सप्ताह बताया था कि देश की 14.6 करोड़ आबादी में से करीब 29% आबादी (करीब 4.3 करोड़) का टीकाकरण पूरा हो चुका है.