आपके घरों में लगा आईना भी भाग्य पर डालता है बहुत असर,जानिए ये महत्वपूर्ण बातें

चीन का वास्तु शास्त्र फेंगशुई घर से निगेटिव एनर्जी को दूर करके पॉजिटिव एनर्जी लाने में बहुत कारगर है. इसके लिए फेंगशुई में घर के सामानों को सही जगह पर रखने के तरीके बताए गए हैं. इन सामानों में आइना बहुत अहम है. यदि आइना गलत जगह पर रखा हो तो जिंदगी में ढेरों परेशानियां आ जाती हैं. वहीं आइना घर में सही जगह पर हो तो घर के लोगों की तरक्‍की ,सेहत और आर्थिक स्थिति पर बहुत अच्‍छा असर डालता है.

आइने को लेकर रखें इन बातों का ध्‍यान 

– फेंगशुई के मुताबिक आइना को हमेशा जमीन से कुछ इंच ऊपर रखना चाहिए. इससे बिजनेस में बहुत लाभ होता है.

– जिस अलमारी में पैसा और गहने रखते हों, उसमें आइना जरूर लगाएं. इससे घर में खूब धन-समृद्धि बढ़ती है.

– घर का आइना टूटा-फूटा हो तो उसे तुरंत हटा दें क्‍योंकि यह बहुत ही अशुभ होता है. टूटा आइना जिंदगी पर संकट ला सकता है.

– बेडरूम में या तो आइना न लगाएं और यदि आइना हो भी तो ऐसी जगह हो जहां से सोने वालों को प्रतिबिंब न दिखे.

– सीढ़ी के नीचे कभी भी आइना न रखें. ऐसा करने से घर के सदस्‍यों के बीच झगड़े-कलह होते हैं. घर का माहौल बिगड़ते देर नहीं लगती है.

Related Articles