अब घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं आधार वेरिफाइ,जानिए पूरी प्रक्रिया
किसी भी व्यक्ति के लिए मौजूदा वक्त में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। फिर चाहे आपको आपको बैंक में अपना खाता खुलवाना हो या कोई सरकारी सुविधा का लाभ लेना हो या फिर या फिर इसी तरह के और काम हों, आधार कार्ड जरूर चाहिए होता है। इस कारण से आपको अपने आधार को सुरक्षित रखना भी बेहद आवश्यक है।
हालांकि, अक्सर ही ऐसा देखने को मिलता है कि हमारे आधार का गलत इस्तेमाल हो जाता है। आधार का कार्ड का गलत इस्तेमाल होने से हमें मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। अपने आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल होने से बचाने के लिए, आपको ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आधार को वेरिफाई करना जरूरी होता है।
ऑनलाइन तरीके से आधार को वेरिफाई करने के लिए आपको सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/verify पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर आपको अपने 12 अंकों के आधार नंबर को दर्ज करना होगा। इस स्टेप के बाद आपको कैप्चा वेरिफिकेशन वाले ऑप्शन पर वहां दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके प्रोसीड टू वेरिफाई के विकल्प का चुनाव करना होगा। इतना करने के बाद आपका आधार वेरिफाई हो जाएगा।
आप आधार से संबंधित किसी भी सहायता के लिए, टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं या help@uidai.gov.in पर मेल भी कर सकते हैं।