कोरोना महामारी के कारण सील की गई सीमाओं को अमेरिका अगले महीने से खोलने की तैयारी

 कोरोना महामारी के कारण सील की गई सीमाओं को अमेरिका अगले महीने खोलने की तैयारी में है। समाचार एजेंसी एपी न्यूज के मुताबिक, अमेरिका गैर-जरूरी यात्रा के लिए अपने बार्डर अगले महीने खोलने जा रहा है।

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण 19 महीने पहले इन्हें बंद कर दिया गया था। अब दूसरे देशों के लोग यहां आ सकेंगे, लेकिन प्रवेश उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जिन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन करवाया है।

बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस के अभी भी काफी मामले सामने आ रहे हैं। यह कोरोना से प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे टाप पर है।

 

Related Articles