फिर से पेट्रोल-डीजल के दामों ने आसमान छुआ,जाने आज कितनी बढ़ गई कीमत

आज एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दामों में उछाल आया है. सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को नए रेट जारी किए, जिसके अनुसार डीजल के दामों में 35 पैसे की बढ़त हुई है, वहीं पेट्रोल 30 पैसे महंगा हो गया है. आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 92.12 रुपये प्रति लीटर है. IOL के अनुसार मुंबई में पेट्रोल 109.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

इन देशों में सबसे सस्‍ता पेट्रोल (दाम 4 अक्‍टूबर 2021)

Algeria 25 रुपए (0.336 डॉलर)

Angola 19.98 रुपए (0.267 डॉलर)

Syria 17 रुपए (0.231 डॉलर)

Iran 4.5 रुपए (0.060 डॉलर)

Venezuela 2.9 रुपए (0.040 डॉलर)

इन देशों में सबसे महंगा पेट्रोल (दाम 4 अक्‍टूबर 2021)

Israel 152.709 रुपए (2.048 डॉलर)

Central African Republic 158.537 रुपए (2.126 डॉलर)

Norway 160.671 रुपए (2.155 डॉलर)

The Netherlands 161.348 रुपए (2.164 डॉलर)

Hong Kong 191.408 रुपए (2.567 डॉलर)

पिछले दिनों में इतने बढ़े हैं भाव

कई दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमतें थमने के बाद पिछले  11 दिनों से ये आसमान छूने लगी हैं. बीते 11 दिनों में पेट्रोल की कीमत 2.35 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी है. इसी तरह डीजल का भाव भी लगातार बढ़ रहा है. हाल के दिनों में पेट्रोल के मुकाबले डीजल की कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. पिछले 13 दिनों में डीजल की कीमत में 3.50 रुपये का इजाफा हुआ है.

जानें हर शहर में अलग क्यों होते हैं रेट?

हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं. शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है. बता दें कि हर नगर निगम के आधार पर अलग-अलग टैक्स भी लगाए जाते हैं.

 जानें पेट्रोल-डीजल के भाव

आप अपने घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल का भाव जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे. शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा. मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा.

Related Articles