पुत्र के दीर्घायु के लिए आज करें जितिया व्रत

3. आपको जितिया व्रत की बहुत बहुत बधाई,

आप और आपका परिवार स्वस्थ और सुखी रहें,

सभी कष्टों और संकटों का नाश हो,

जग में यश और कीर्ति चारों ओर फैले।

Happy Jivitputrika Vrat 2021

4. चिराग हो तुम घर का,

राग हो तुम मन का,

रहो सलामत युगों युगों तक,

फैलाओ यश और कीर्ति,

धरती से फलक तक।

जितिया व्रत 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं!

5. जितिया व्रत 2021 के इस पावन अवसर पर

आप और आपका परिवार हमेशा

स्वस्थ, सुखी और निरोगी रहे।

संतानें दीर्घायु हों, उनको यश मिले।

जितिया व्रत 2021 की बहुत-बहुत बधाई!

6. तुम सलामत रहो, यही हैं मां की आस,

तुम्हें भी करनी होगी, पूरी मां की आस,

बढ़ते जाना आगे, प्रगति के पथ पर,

शर्मिंदा न करना, किसी भी कीमत पर,

देश के आना काम, यही है मां का पैगाम।

Happy Jitiya Vrat 2021

7. आज जितिया का पावन दिन है आया,

मां ने रखा है लाडले के लिए निर्जला व्रत,

लंबी हो उम्र उसकी, रहे खुशहाल और निरोग,

यही कामना करतीं मां हर वर्ष।

हैप्पी जितिया व्रत 2021!

8. हो लम्बी आयु तुम्हारी,

बढ़ाओ हमेशा परिवार का मान,

तुम्हारी मां ने रखा है व्रत,

तुम करो अपने कुल का गुणगान।

जितिया व्रत 2021 की कोटि-कोटि शुभकामनाएं!

9. जितिया व्रत है, गवाह ममत्व का,

मां को नमन है, जो प्रतिरूप हैं ईश्वर का

नमन मां तुमको, बारम्बार नमन है।

Related Articles