Realme Band 2 की भारत में पहली सेल आज,जानें इसके शानदार फीचर्स 

रियलमी ने हाल ही में अपने बजट स्मार्टफोन Realme C25Y को भारत में लॉन्च किया है। Realme C25Y में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। रियलमी की सी सीरीज का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। Realme C25Y की आज यानी 27 सितंबर को पहली बार सेल है। इसके अलावा Realme C25Y में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी है जिसके साथ 18W की क्लिक चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में Unisoc T610 प्रोसेसर दिया गया है।

Realme C25Y की कीमत
realme C25Y को दो कलर में पेश किया गया है जिनमें ग्लेशियर ब्लू और मेटल ग्रे शामिल हैं। फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है। फोन की प्री-बुकिंग 20 सितंबर से चल रही थी और आज इसे फ्लिपकार्ट, रिटेल स्टोर और रियलमी की साइट से दोपहर 12 बजे खरीदा जा सकेगा।

Realme C25Y की स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.5 इंच की मिनी ड्रॉप डिजाइन फुल स्क्रीन एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 फीसदी है। फोन में Unisoc T610 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz है। इसके अलावा इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

Realme C25Y का कैमरा
realme C25Y में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा  लेंस 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट है। सेल्फी के लिए रियलमी के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ एचडीआर और ब्यूटी जैसे कई मोड्स मिलेंगे।

Realme C25Y की बैटरी
रियलमी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट है।  बैटरी को लेकर 48 दिनों के स्टैंडबाय का दावा किया गया है। इसके साथ सुपर बैटरी सेविंग मोड भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है।

Realme Band 2 को भी आज खरीदने का मौका है। इसमें पहले के मुकाबले बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने के लिए SpO2 सेंसर है। Realme Band 2 की बैटरी को लेकर 12 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसके अलावा यह वॉटर रेसिस्टेंट भी है।

Realme Band 2 की भारत में कीमत
Realme Band 2 की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है और इसे आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, रियलमी की साइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। यह सिर्फ एक ही कलर ब्लैक में मिलेगा। बता दें कि Realme Band को 2020 में 1,499 रुपये में पेश किया गया था।

Realme Band 2 की स्पेसिफिकेशन
Realme Band 2 को खासतौर पर फिटनेस के शौकीनों के लिए पेश किया गया है। Realme Band 2 में 1.4 इंच की डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 500 निट्स है। Realme Band में 0.96 इंच की डिस्प्ले थी। नए बैंड में 50 डायल फेसेज हैं जिन्हें आप अपनी किसी तस्वीर के साथ भी कस्टमाइज कर सकते हैं। Realme Band 2 18mm के यूनिवर्सल स्ट्रैप के साथ आता है। इस बैंड में किसी अन्य स्ट्रैप को भी अटैच किया जा सकता है।

Realme Band 2 में लगातार हर्ट रेट मॉनिटर करने के लिए GH3011 सेंसर दिया गया है। इसे रियलमी लिंक एप के जरिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। Realme Band 2 स्लीप क्वॉलिटी की रिपोर्ट भी देगा। इसमें 90 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह बैंड 50 मीटर गहरे पानी में भी जाने पर खराब नहीं होगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.1 दिया गया है। इसमें 204mAh की बैटरी है जिसे लेकर 12 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है।

 

 

Related Articles