मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 17 तक जारी किया येलो अलर्ट

उत्तराखंड मंगलवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में 17 सितम्बर तक तीव्र बौछार, मध्यम व भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। इस दौरा कुमाऊं व गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है। बारिश को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

वहीं दूसरी ओर, उत्तराखंड में इस साल 15 दिन देरी से मॉनसून विदा होगा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मौसम में आए हालिया बदलाव और मॉनसून का देरी से आगमन इसकी अवधि बढ़ा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने 15 से 17 मई के बीच दोबारा मानसून सक्रिय होने की संभावना व्यक्त की है।

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ.आरके सिंह ने बताया है कि उत्तराखंड में सामान्य तौर पर 15 सितंबर तक मॉनसून विदा हो जाता है। लेकिन, मौसम में आए हालिया बदलाव के कारण इस साल मॉनसून देरी से जाएगा। उन्होंने बताया है कि जिस साल मानसून देरी से आता है उस वर्ष उसकी विदाई भी देरी से होती है।

Related Articles