सोने- चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन आई गिरावट, जानें क्या है रेट
रुपये के मजबूती के साथ ही सोने के दाम में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. MCX पर लगातार तीसरे दिन सोने के दाम में गिरावट के साथ 47,095 रुपये 10 ग्राम दर्ज की गई है. वहीं चांदी के दाम में भी 0.33 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई और इसका दाम 63,156 रुपये प्रति किलो रिकॉर्ड किया गया. रुपये में 29 पैसे की मजबूती दर्ज की गई, हालिया उछाल के साथ ही एक अमेरिकी डॉलर उच्च स्तर 73 पर बंद हुआ. यह पिछले 12 हफ्ते में रुपये में सबसे बड़ा उछाल है.
भारत के सोने के दाम में 10.75 प्रतिशत इम्पोर्ट ड्यूटी और 3 प्रतिशत जीएसटी सम्मेलित रहती है. रुपये के डॉलर के मुकाबले मजबूत होने से मेटल के दाम में कमी आती है. ग्लोबल मार्केट में भी सोने के रेट कम हुए है. फिलहाल सोना 1,1813.93 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया. पिछले तीन सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद सोने का वजन, डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत अधिक हो गया. वहीं अन्य कीमती धातुओं में चांदी 23.88 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही और प्लैटिनम 0.3 प्रतिशत बढ़कर 1,015.49 डॉलर हो गया.
0.02 प्रतिशत गिरा सोने के दाम
भारतीय बाजार में कल सोने के दाम में 0.02 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. यह पिछले सप्ताह के औसत 47485.7 रुपये के 0.24 प्रतिशत कम है. भारत में फिलहाल सोने के दाम 47,095 रुपये प्रति दस ग्राम है. वहीं बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 47,370 रुपये प्रति 10 ग्राम कही गई.
अलग-अलग राज्यों में सोने के दाम
देश की राजधानी दिल्ली में सोने के दाम 48,670 प्रति दस ग्राम दर्ज की गई. वहीं अन्य शहरों और राज्यों को देखें तो कोलकता में 48,600, गुरुग्राम में 48,500, जयपुर में 48,585 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई.