आर्मी, एयरफोर्स, नेवी में नौकरी पाने का शानदार मौका, ऐसे करें अप्लाई

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने CDS-II परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें उम्मीदवारों के लिए भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना में ऑफिसर बनने का बेहतरीन अवसर है. इस भर्ती के तहत डिफेंस सर्विसेज के कुल 339 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. ऑफिशियल नोटिफेकेशन के अनुसार, UPSC CDS-II परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 04 अगस्त 2021
आवेदन करनेकी आखिरी दिनांक- 24 अगस्त 2021

पदों का विवरण:- 
इसके तहत इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून में भर्ती 100 पदों पर भर्ती की जाएगी. जबकि इंडियन नेवल एकेडमी (INA) में 22 पद, एयर फोर्स एकेडमी, हैदराबाद में 32 पद, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (पुरुष) में 169 पद तथा ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (महिला) के लिए 16 पद तय किए गए हैं.

शैक्षणिक योग्यता:-
UPSC CDS-II परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 

आवेदन शुल्क:- 
सामान्य यानी जनरल एवं OBC श्रेणी के अभ्यर्थियों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी/एसटी एवं महिला वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.

चयन प्रक्रिया:-
डिफेंस सर्विसेज में इन पदों पर नौकरी के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:-
यूपीएससी के ऑफिशियल पोर्टल upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 

Related Articles