08 अगस्त 2021 का राशिफल:- जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन…..

आज के समय में लोग राशिफल देखते हैं और अपने दिन की शुरुआत करते हैं। ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 8 अगस्त का राशिफल।

8 अगस्त का राशिफल-

मेष- आज आपको गृहकलह से बचना होगा। भौतिक सुख-संपदा में खलल की स्थिति है। आज आप अपनी मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक-ठाक चल रहे हैं।

वृषभ- आज आपका पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। इसके अलावा अपनों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। आपका स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम की स्थिति सही है।

मिथुन- आज भाग्‍यवश कुछ काम बनने लगा है आपका लेकिन मन थोड़ा बुरा महसूस करेगा। आज खर्च को लेकर परेशानी में रहेंगे लेकिन हाँ, भाग्‍य साथ देगा। आज प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार की स्थिति सही चल रही है। मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है।

कर्क- आज आप आर्थिक मामले सुलझा लेंगे। आज बच्‍चों की सेहत पर थोड़ा ध्‍यान दें। यात्रा का योग बन सकता है। प्रेम की स्थिति ठीक है। व्‍यापार भी आपका सही चल रहा है।

सिंह- आज आप अपने अपनों से न उलझें। पूंजी निवेश अभी न करें। इसके अलावा स्‍वास्‍थ्‍य ठीक‍-ठाक, प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। किसी विशेष कार्य के होने की ख़ुशी होगी।

कन्‍या- आज आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। मन अच्छा नहीं रहेगा। आज प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। आज किसी खास काम के लिए कोशिश कर सकते हैं, सफल होंगे।

तुला- आज आप विवेक से काम करेंगे। शत्रु को भी अपना बना लेंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। आज किसी बड़े की डांट पड़ सकती है।

वृश्चिक- आज आपका भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। आज कुछ अच्छा होने वाला है जिसके बारे में अपने सोचा नहीं था।

धनु- आज आपके मन की स्थिति ठीक-ठाक कही जाएगी लेकिन भावुकता वश कोई निर्णय न ले तो अच्छा रहेगा। आज प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकता है। आप अपने बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है और अगर लाभ चाहते हैं तो भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

मकर- आज व्‍यवसायिक मामले सुलझेंगे। अपने और प्रेमी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी आपका अच्‍छा दिख रहा है। आज भोले बाबा का भजन करें लाभ अवश्य होगा।

कुंभ- आज आपके लिए व्‍यवसायिक लाभ की स्थिति है। अपने पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आज मन के अनुसार जो चाहेंगे वह नहीं होगा। आज स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से मध्‍यम से उत्‍तम की ओर है।

मीन- आज का दिन जोखिम भरा है समय को बचकर पार करें। आज बहुत सावधानी से आगे बढ़ें। आज स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे आप।

Related Articles