Whatsapp Group में आए मैसेज का ऐसे करें प्राइवेट रिप्लाई, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (Whatsapp) के खास फीचर्स में से एक Whatsapp Group है। हम इसके जरिए अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ जुड़े रहते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर ऐसा मैसेज आता है, जिसका प्राइवेटली रिप्लाई देने के लिए हम ग्रुप से बाहर जाकर उस यूजर के चैट बॉक्स को ओपन करते हैं या फिर अगर नंबर सेव नहीं होता है, तो उसका नंबर सेव करके रिप्लाई करते हैं। लेकिन आज हम आपको यहां एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप ग्रुप के किसी भी मेंबर को प्राइवेट तरीके से रिप्लाई कर सकेंगे और आपको नंबर सेव या उस यूजर के चैट बॉक्स में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Android और IOS यूजर्स Whatsapp Group में आए मैसेज का ऐसे करें प्राइवेट रिप्लाई
- व्हाट्सएप ग्रुप में आए मैसेज का प्राइवेट रिप्लाई करने के लिए उस मैसेज पर जाएं
- मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें
- अब राइड साइड में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें
- यहां Reply Privately विकल्प पर टैप करें
- अब आपकी स्क्रीन पर उस यूजर की चैट विंडो ओपन होगी, जिसे आप प्राइवेट रिप्लाई करना चाहते हैं
- आप रिप्लाई टाइप करके सेंड बटन पर टैप कर दें
WhatsApp Web यूजर्स Whatsapp Group में आए मैसेज का ऐसे करें प्राइवेट रिप्लाई
- व्हाट्सएप वेब यूजर्स व्हाट्सएप ग्रुप में आए मैसेज का प्राइवेट रिप्लाई करने के लिए उस मैसेज पर क्लिक करें
- अब आपके सामने रिप्लाई प्राइवेटली विकल्प आएगा, उस पर क्लिक करें
- इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर उस यूजर की चैट विंडो ओपन होगी, जिसे आप प्राइवेटली रिप्लाई करना चाहते हैं
- यहां रिप्लाई टाइप करके सेंड बटन पर क्लिक कर दें
Whatsapp में जल्द आने वाले हैं ये दो खास फीचर्स
WhatsApp के प्लेटफॉर्म पर Disappearing Messages फीचर पहले से मौजूद है। अब कंपनी इस फीचर को अपग्रेड करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी एक डिसअपियरिंग मोड पेश करेगी, जो सभी चैट थ्रेड में इनेबल्ड किया जा सकेगा।
WhatsApp का कहना है कि हम Missed Group Calls फीचर पर काम कर रहे हैं। इस फीचर की बात करें तो अगर यूजर को किसी ने ग्रुप कॉल के लिए इनवाइट किया है, लेकिन किसी कारणवश वह ग्रुप कॉल से नहीं जुड़ पाया है, तो इस अगामी फीचर के जरिए वह दोबारा ग्रुप कॉल ज्वाइन कर सकेगा।