राजकोट में सात जुआरी महिलाएं गिरफ्तार
राजकोट, 20 अगस्त
गुजरात में राजकोट शहर के यूनिवर्सिटी क्षेत्र में सात जुआरी महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस ने गुरूवार को बताया कि सूचना के आधार पर सोमनाथ-3 शेरी- 6 के निकट एक मकान पर बुधवार देर रात छापा मारा और वहां जुआ खेल रही सात महिलाओं को पकड़ कर उनसे दो हजार 150 रुपये तथा अन्य सामान जब्त किया गया।
इसी तरह मालवियानगर क्षेत्र में खोडीयार नगर शेरी-10 के एक मकान पर तथा मवडी रोड़ पर नवलनगर शेरी-3/9 के एक मकान पर कल रात छापा मारकर वहां से दोनों जगह से चार-चार महिलाओं समेत 17 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया गया और उनसे 27 हजार 480 रुपये तथा अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस ने मामले दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।