प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को दी जन्मदिन की बधाई
नयी दिल्ली, 18 अगस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मंत्रिमंडलीय सहयोगी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को मंगलवार को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन और लंबी आयु की कामना की है।
नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में श्रीमती सीतारमण को वित्त मंत्रालय जैसे प्रमुख विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्रीमती सीतारमण का आज 61वां जन्मदिन हैं। पिछली सरकार में उन्होंने रक्षा जैसे अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी निभायी थी।
श्री मोदी ने वित्तमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया,” वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को जन्मदिन की बधाई। वह देश को उन्नति के पथ पर ले जाने और गरीबों को सशक्त बनाने में पूरी मेहनत और लगन से जुटी हैं। मैं उनके स्वस्थ जीवन और लंबी आयु की प्रार्थना करता हूं। “