रिया चक्रवर्ती की याचिका पर बिहार सरकार व सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए जवाब
पटना! अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आरोपित उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसपर सुनवाई के दौरान मंगलवार को कोर्ट ने सभी पक्षों को 13 अगस्त तक जवाब देने के लिए कहा था। कोर्ट को यह तय करना है कि रिया के खिलाफ मामले की जांच सीबीआइ करेगी या नहीं। इस मामले में गुरुवार को बिहार सरकार, सीबीआइ तथा रिया च्रकवर्ती ने अपने-अपने जवाब दाखिल कर दिए। सभी पक्षों के जवाब मिलने के बाद अब कोर्ट इस मामले में अपना अहम फैसला कभी भी दे सकता है।