प्रयागराज में गला रेतकर युवक की हत्या
प्रयागराज। शहर में कीडगंज थाना क्षेत्र के सेवा समिति विद्या मंदिर इंटर काॅलेज के मैदान में सोमवार की देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। सुबह लोगों ने युवक का शव देखा तो तत्काल पुलिस को सूचित किया। वहां पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। युवक की गला रेत कर हत्या की गई है। रक्तरंजित लाश के समीप ही पुलिस ने शराब की बोतल, गिलास आदि बरामद किया। हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है।
स्वजनों ने भी अभी किसी पर संदेह नहीं जताया है। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। कीडगंज के तंबाकू वाली गली निवासी रवि (32) बिजली मिस्त्री था। बताते हैं कि रवि शराब का लती था। सोमवार रात करीब नौ बजे वह अकेले घर से निकला लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटा। मंगलवार की सुबह सेवा समिति विद्या मंदिर इंटर काॅलेज के मैदान में एक युवक की लाश पड़ी लोगों ने देखी। सूचना पर पहुंची पुलिस कीडगंज पुलिस ने जांच-पड़ताल की। पुलिस ने युवक के कपड़ों की तलाशी ली तो कुछ कागज मिले। उन्हीं कागजातों के आधार पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त रवि के रूप में की।