पिता ने पुत्र को कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या
दादी ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया
बांदा। तिंदवारी के भैरमपुरवा गांव में बुधवार की दोपहर अचानक उस समय सनसनी फैल गई है जब शांत माहौल में अचानक गुस्साए एक पिता ने कुल्हाड़ी से छोटे बेटे काे काटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी होते ही गांव वालों में सनसनी फैल गई। वहीं दादी ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया और हत्या करने में कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार करा दिया। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। तिंदवारी थाना क्षेत्र के ग्राम बेंदा घाट के मजरा भैरमपुरवा में बुधवार दोपहर गोपाल सिंह घर के बाहर बैठे थे और अंदर छोटा बेटा अनिल अपने कपड़े धुल रहा था। अचानक घरेलू बातों को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद शुरू हो गया। कुछ देर बाद दोनों एक दूसरे को गाली देने के साथ हाथापाई करने लगे। गोपाल ने घर के बाहर से अनिल को लाठी फेंक कर मारी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुस्से में आए गोपाल ने कुल्हाड़ी से अनिल के सिर व गर्दन समेत शरीर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई।