Faridabad-फरीदाबाद में लिफ्ट से गिरकर युवक की मौत
Faridabad- फरीदाबाद में युवक की लिफ्ट से गिरने से मौत हो गई। मृतक सामान ले जा रहा था कि अचानक लिफ्ट चल पड़ी। घटना का वीडियो भी सामने आया है। यह घटना गुरुवार रात का है। हादसा सेक्टर-6 स्थित ओरियंटल कंपनी में हुआ है। मृतक की पहचान के रुप अनिल थापा में हुई है। पुलिस ने अनिल थापा के बेटे बंटी थापा के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वीडियो में दिख रहा कि पहले एक युवक लिफ्ट से आया और इसके कुछ ही सेकंड के बाद एक और युवक लिफ्ट के पास आया। इतने में लिफ्ट शुरू हो गई। एक युवक ने लिफ्ट शुरू होती ही उससे कूद मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि एक लिफ्ट में ही था। जो ऊपर की तरफ चला गया। युवक ने हेलमेट नहीं और कोई बचाव सामान नहीं पहना था। पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।
Faridabad- Jharkhand- चतरा में अनुमोदन और अनुश्रवण समिति की हुई बैठक