Dehradoon- कन्नौज की घटनाओं पर भी आवाज उठाए कांग्रेस : मनवीर चौहान
Dehradoon- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तरप्रदेश में हुई घटना में मृतक नर्स के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड पुलिस की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कार्यवाही पर राजनीति करने के बजाय कांग्रेस को कलकत्ता,अयोध्या,कन्नौज की घटनाओं पर आवाज उठाने की सलाह दी है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस रुद्रपुर अस्पताल में कार्यरत महिला नर्स की दुखद हत्या को लेकर असंवेदनशील राजनीति कर रही है जबकि पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि दिवंगत बेटी के साथ यह वारदात उत्तरप्रदेश के विलासपुर में हुई थी लेकिन मुख्यमंत्री धामी के जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल करते हुए रुद्रपुर में दर्ज शिकायत पर उत्तराखंड पुलिस ने शानदार भूमिका निर्वहन किया है। यही वजह है कि राजस्थान तक पीछा कर हत्यारों को गिरफ्तार किया गया, जिसके लिए पुलिस की तत्परता प्रशंसा योग्य है। आज प्रदेश की जनता, मृतक नर्स बेटी के साथ इंसाफ की शुरुआत के लिए अपने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कर रही है।
Dehradoon- also read- Guwahati- मुख्यमंत्री ने नवग्रह श्मशान घाट के पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण परियोजना का एक हिस्सा समर्पित किया
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को महिला अपराधों पर हो रही कठोरतम कार्यवाही हजम नहीं हो रही है,तभी कांग्रेस इस मुद्दे पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। जबकि कलकत्ता में महिला चिकित्सक के हत्यारों को बचाने वाली अपनी सहयोगी पार्टी की सरकार के खिलाफ एक शब्द नहीं फूट रहे हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सपा के सबसे बड़े दो लड़कों के सहयोगी ही अयोध्या और कन्नौज में बहिन बेटियों के साथ अत्याचार में पकड़े जा रहे हैं लेकिन अफसोस इनकी जुबान केवल और केवल उत्तराखंड की छवि खराब करने के लिए ही खुलती है।