Punjab- संगरूर में निर्माणाधीन दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत, दो घायल

Punjab-  पंजाब के संगरूर जिले के गांव कनकवाल भंगुआं में शनिवार शाम को निर्माणाधीन शैलर की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार शैलर की दीवार पर सीमेंट से प्लास्टर के लिए बनाई गई पैड पर मजदूर चढ़े थे। अचानक पैड खुल गया और मजदूर नीचे गिर गए। घायलों को तुरतं सुनाम के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण पटियाला रेफर कर दिया गया। यहां चिकित्सकों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान तरसेम सिंह बिट्टू, अमनदीप सिंह वासी हीरो खुर्द तथा जनकराज वासी धर्मगढ़ के रूप में हुई है, जबकि जस्सा सिंह और कृष्ण घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

also read-Chandigarh- मोहाली में दिन दहाड़े कॉल सेंटर महिला कर्मी की हत्या

Related Articles