Madhya Pradesh News- पानी की मोटर चोरी करने वाले आरोपितों को गांव वालों ने दबोचा किया पुलिस के हवाले
Madhya Pradesh News- शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम निवानिया में घर से पानी की मोटर चोरी करने वाले आरोपितों को गांव वालों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया। साथ ही उनके कब्जे से चोरी की मोटर सहित पिकअप वाहन और एक बाइक जब्त की गई। पुलिस ने गुरुवार को आरोपितों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम निवानिया निवासी बाबूलाल (45) पुत्र बंशीलाल यादव ने बताया कि बीती शाम अज्ञात लोग घर में घुसकर 18 हजार रुपए कीमती पांच हाॅर्सपावर की जलपरी मोटर चोरी कर ले गए।
Madhya Pradesh News-also read-West Bengal- मुख्यमंत्री बनारस जाएं, गंगा स्नान करें, बंगाल हमारे हाथ छोड़ दें : दिलीप घोष
जिन्हें कुछ देर बाद ही गांव वालों की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी की पानी की मोटर, एक बाइक और बिना नंबर का पिकअप वाहन जब्त किया। पुलिस ने मामले में आरोपित काशीराम पुत्र रतनलाल भील निवासी मोंगियाबे थाना दांगीपुरा झालावाड़, विलाल पुत्र गफूरखां निवासी कामखेड़ा झालावाड़ सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया।