Up News- अपराध रजिस्टर में मृतक फगुवारे पर भी लोकसभा चुनाव में हुई शांति भंग की कार्यवाही
Up News- कौशाम्बी पुलिस रजिस्टर में जिस फगुवारे को मृतक घोषित किया गया उसी फगुवारे पर लोकसभा चुनाव में शांति भंग की कार्यवाही पश्चिम शरीरा पुलिस ने कर दी है देश में गजब की कानून और न्याय व्यवस्था चल रही है तीन दशक पूर्व तमंचा कारतूस के साथ फगुवारे को पश्चिम शरीरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था जेल से जमानत पर छूटने के बाद फगुवारे अदालत में हाजिर नहीं हुआ जिस पर अदालत में गिरफ्तारी वारंट जारी कर पश्चिम शरीरा पुलिस को निर्देशित किया कि आरोपी फगुवारे को गिरफ्तार कर अदालत में हाजिर करें अदालत से गिरफ्तारी वारंट आने के बाद थाना पुलिस ने अदालत को सूचना भेज दी कि फगुवारे की मौत हो गई जिससे तमंचा के आरोपी फगुवारे के मुकदमे की पत्रावली पर सुनवाई बन्द हो गई थाना के पुलिस रजिस्टर में भी फगुवारे मृतक होगा लेकिन फगुवारे तो जिंदा है और अभी भी जिंदा है और अब शांति भंग की कार्यवाही के बाद उप जिला अधिकारी की अदालत में भी जीवित होकर हाजिर होगा|