ईशा सिंह ने अपनाया नया लुक
पाॅपुलर शो ‘इश्क सुभान अल्लाह’ में ओरिजिनल जारा सिद्दीकी की वापसी हुई है। पिछले साल तक यह रोल ईशा सिंह निभा रही थीं और अब एक बार फिर वो इसी रोल में बिल्कुल नए लुक में लौटी हैं। इश्क सुभान अल्लाह में अब लॉकडाउन के बाद एक नए ट्विस्ट में ईशा सिंह की एक नए अवतार में वापसी हुई है। वो इसमें नरगिस का रोल निभाती नजर आएंगी, जो संगीत की ताकत से लोगों का उपचार करती हैं और उन्हें निराशा से बाहर लाने में मदद करती हैं। बता दंे कि ‘इश्क सुभान अल्लाह’ का प्रसारण तीन अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े दस बजे सिर्फ जी टीवी पर किया जायेगा।
अब ईशा सिंह इस शो में पहले पहने गए लखनवी चिकनकारी कुर्ते से अलग खूबसूरत अनारकली पहने नजर आएंगी। असल में उनके नए अवतार की एक बड़ी खूबी यह है कि वो इसमें एक हेड गियर भी पहनेंगी, जो उनके किरदार को एक खूबसूरत लुक देगा। इस शो में अपनी पहली पारी के दौरान वो ज्यादातर पूरे सफेद या पेस्टल अनारकली के साथ कम से कम ज्वेलरी पहली नजर आई थीं और अब उनका नया लुक भी सभी को बहुत पसंद आएगा।
ईशा ने कहा, ‘‘जब स्टाइलिस्ट ने मुझे मेरा नया लुक दिखाया, तो मुझे तुरंत इससे प्यार हो गया। यह पूरा लुक फ्रेश है और इसमें एक स्टाइलिश अपील है। यहां तक कि यह मेरे पिछले सभी लुक्स से काफी अलग है। हेड गियर मेरा फेवरेट है क्योंकि यह बड़ा अनोखा है जो मेरे कैरेक्टर में एक खास तरह की अदा जोड़ देता है। यह मेरे किरदार में सादगी और शक्ति का संतुलन बनाता है।’’