UP -चुनाव के लिए सपा की की तैयारी पर क्या बोले शिवपाल यादव
UP -लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां इसकी तैयारियों में लगी हुई हैं…इसी बीच सपा के वरिष्ठ नेता और यूपी के बदायूं से उम्मीदवार ने पार्टी की चुनावी तैयारियों को लेकर बातचीत की… बदायूं लोकसभा सीट को लेकर शिवपाल ने दावा किया कि ‘इस सीट पर एक तरफा चुनाव होने जा रहा है’… शिवपाल ने कहा कि पार्टी ने रणनीति के तहत उनको बदायूं से मैदान में उतारा है…इसी तरह बाकी सीटों पर भी क्षेत्रीय समीकरण का ध्यान रखकर टिकट दिए गए हैं… बीएसपी के द्वारा सपा के खिलाफ मुस्लिम उम्मीदवार उतारे जाने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि ‘कोई कुछ भी करे लेकिन अब यादव, मुस्लिम, पिछड़ा कहीं नहीं जाएगा’|
UP -also read –Up Politics -अखिलेश यादव ने नगीना सीट पर उतारा उम्मीदवार, अब चंद्रशेखर का क्या होगा?