Dindori Accident -MP के डिंडोरी में पिकअप वाहन पलटने से 14 की मौत 20 घायल
Dindori Accident -also read –63 देशों से आये मुख्य न्यायाधीशों व अन्य प्रख्यात हस्तियों के सम्मान में सी एम एस स्कूल मे आयोजित हुआ ‘स्वागत समारोह’
Dindori Accident -अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम के अनुसार ग्रामीण अमाही देवरी गांव से मंडला जिले के मसूर घुघरी गांव चौक के कार्यक्रम के लिए गए थे। लौटते समय पिकअप MP20 GB4146 अनियंत्रित होकर पलटी और 20 फीट नीचे खेत में जा गिरी। घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर विकास मिश्रा, एसपी अखिल पटेल शहपुरा अस्पताल पहुंच गए। कलेक्टर ने डिंडौरी आरटीओ को भी तलब किया है। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर पिकअप का बीमा अगस्त 2021 तक ही था। फिटनेस सितंबर 2022 में खत्म हो गया था।