पांच दिन में चार हत्याएं
फर्रुखाबाद ब्यूरो! जनपद में लगातार हत्याओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जिससे एक तरफ पुलिस की नींद खराब कर दी है वही आमजनता में दहशत का माहौल बढ़ रहा है लूट और टप्पेबाजी की घटाएं अपराधों के ग्राफ में चार चाँद लगा रहीं है
तारीख 29 जुलाई 2020: थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम भुडिया भेडा निवासी 60 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी रतिपाल बुधवार को फर्रूखाबाद दवा लेनें के लिए निकलीं थी वापसी में पांचाल घाट पुलिस चौकी के निकट मुन्नी देवी के ब्लाउज में रखी पर्स छीनने का प्रयास बदमाशों नें किया तो विरोध करने पर उन्होंने मारपीट कर दी जिसके बाद उसे लोहिया अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया
तारीख 31 जुलाई 2020: थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम नगला चंदन निवासी 38 वर्षीय सुधा पत्नी रघुनंदन को पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा मौत के घाट उतार दियातारीख 1 अगस्त 2020 शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रमापुरजसू निवासी 25 वर्षीय सोमेन्द्र राजपूत अपने घर से बीती रात पास के ही सुदेश सिंह के नलकूप पर सोनें के लिए गया था देर रात सोमेन्द्र को नलकूप के निकट ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गयातारीख 2 अगस्त 2020 कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम गनियापुर निवासी 45 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र अनोखे लाल पाल अपने घर से लगभग 200 मीटर दूर खेत में शौच करने के लिए सुबह लगभग 4 बजे गया था उसी समय उसके सीने में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया