UP के कई शहरों में ATS की Raid, लखनऊ से हिरासत में लिया गया युवक
लखनऊ। एटीएस ने रविवार को उत्तर प्रदेश के कई शहरों में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। सूत्रों के अनुसार एटीएस टीम ने लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, मुरादाबाद,और आजमगढ़ में कई जगह पर छापे मारे हैं। लखनऊ के विकास नगर इलाके से एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ये छापे पीएफआई के संदिग्ध सदस्यों की तलाश में मारे गए हैं। सूत्रों के अनुसार निकाय चुनावों के दूसरे चरण में मेरठ सहित कई शहरों में उपद्रव करने का इनपुट मिलने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। लखनऊ में हिरासत में लिए गए युवक से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि करीब तीन महीने पहले भी एटीएस ने खरखौदा, लिसाड़ीगेट, देहलीगेट सहित कई क्षेत्रों में दबिश दी थी। उस समय भी टीम ने फुरकान, मुनीर, फहीम सहित कई अन्य लोगों को पकड़ा था। एटीएस ने उस दौरान एक अधविक्ता को भी हिरासत में लिया था जो कि लंबे समय से पीएफआई से जुड़ा हुआ था।